Silver Consumer Electricals IPO: गुजरात की कंपनी सिल्वर कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (SCEL) अपने IPO से 1400 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। 7 अगस्त को दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, IPO में 1000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 400 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) रहेगा।