कभी IPO की बाढ़ से गुलजार रहने वाला प्राइमरी मार्केट अब शांत दौर में प्रवेश कर गया है। साल 2025 के 3 महीने बीतने के बाद, ब्रॉडर मार्केट में मंदी के बीच IPO में मंदी कोई हैरानी की बात नहीं है। मनीकंट्रोल के 2025 ग्लोबल वेल्थ समिट में बोलते हुए सॉफ्टबैंक इंडिया के पार्टनर सार्थक मिश्रा ने कहा कि अब बड़ा सवाल यह है कि क्या IPO मार्केट अगली दो तिमाहियों में मजबूत वापसी कर सकता है।