Sri Lotus Developers IPO: श्री लोटस डेवलपर्स का ₹792 करोड़ का IPO आज, 30 जुलाई को सार्वजनिक बोली के लिए खुल गया है। कंपनी का इश्यू पहले दिन ही दो गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। NSE पर दोपहर 1:45 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, IPO को 3.97 करोड़ शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 8.63 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। रिटेल निवेशकों ने अपने रिजर्व कोटे को 1.69 गुना बुक किया है, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने अपने कोटे को 1.6 गुना सब्सक्राइब किया है। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) ने सबसे ज्यादा 3 गुना से अधिक बुक किया।