Get App

Sri Lotus Developers IPO: पहले दिन ही 2 गुना हुआ सब्सक्राइब, जानिए आवेदन को लेकर क्या है ब्रोकरेज की राय और लेटेस्ट GMP

Sri Lotus Developers IPO: मुंबई बेस्ड रियल एस्टेट डेवलपर ने अपने आईपीओ से ₹792 करोड़ जुटाने की योजना में है। यह आईपीओ 3.97 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹140-150 प्रति शेयर तय किया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 3:50 PM
Sri Lotus Developers IPO: पहले दिन ही 2 गुना हुआ सब्सक्राइब, जानिए आवेदन को लेकर क्या है ब्रोकरेज की राय और लेटेस्ट GMP
IPO 30 जुलाई से 1 अगस्त तक सार्वजनिक बोली के लिए खुला रहेगा

Sri Lotus Developers IPO: श्री लोटस डेवलपर्स का ₹792 करोड़ का IPO आज, 30 जुलाई को सार्वजनिक बोली के लिए खुल गया है। कंपनी का इश्यू पहले दिन ही दो गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। NSE पर दोपहर 1:45 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, IPO को 3.97 करोड़ शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 8.63 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। रिटेल निवेशकों ने अपने रिजर्व कोटे को 1.69 गुना बुक किया है, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने अपने कोटे को 1.6 गुना सब्सक्राइब किया है। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) ने सबसे ज्यादा 3 गुना से अधिक बुक किया।

श्री लोटस डेवलपर्स IPO की पूरी जानकारी

मुंबई बेस्ड रियल एस्टेट डेवलपर ने अपने आईपीओ से ₹792 करोड़ जुटाने की योजना में है। यह आईपीओ 3.97 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹140-150 प्रति शेयर तय किया है। IPO 30 जुलाई से 1 अगस्त तक सार्वजनिक बोली के लिए खुला रहेगा। निवेशक न्यूनतम 100 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए ₹15,000 के निवेश की आवश्यकता होगी। शेयरों का अलॉटमेंट को 2 अगस्त को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। वहीं 6 अगस्त को NSE और BSE पर लिस्ट होने की संभावना है।

क्या आपको आवेदन करना चाहिए?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें