SSF Plastics India IPO: महाराष्ट्र बेस्ड प्लास्टिक पैकेजिंग प्रोडक्ट मेकर SSF प्लास्टिक्स इंडिया ने IPO के जरिए 550 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। इसके लिए कंपनी ने SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं। IPO में 300 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रमोटर्स की ओर से 250 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। कंपनी प्री-IPO राउंड में 60 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने पर भी विचार कर रही है।
