Stallion India Fluorochemicals IPO subscription status: स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स के आईपीओ को निवेशकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। आज सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह इश्यू खुलने के पहले घंटे में ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। आईपीओ को अब तक 5.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। इसे कुल 8.71 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 1.55 करोड़ शेयर हैं। यह कंपनी रेफ्रिजरेटर और इंडस्ट्रियल गैसों और उनसे जुड़े प्रोडक्ट्स बेचती है। इसका इरादा इश्यू के जरिए 199.45 करोड़ रुपये जुटाने का है।