Stanley Lifestyles IPO: लग्जरी फर्नीचर ब्रांड स्टेनली लाइफस्टाइल्स IPO के जरिए 537 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है। कंपनी का पब्लिक इश्यू 21 जून को खुलने वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड 351-369 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 40 शेयर तय किया गया है। एंकर निवेशक इस IPO में 20 जून को बोली लगा पाएंगे। इश्यू की क्लोजिंग 25 जून को होगी। शेयरों का अलॉटमेंट 26 जून को फाइनल हो सकता है और लिस्टिंग BSE और NSE पर 28 जून को होने की संभावना है।