सॉफ्टबैंक के निवेश वाली फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) और प्रोसस के निवेश वाली डिजिटल पेमेंट कंपनी पेयू (PayU) ने पिछले सप्ताह कई इनवेस्टमेंट बैंकों के साथ बातचीत की। इस मामले से वाकिफ इंडस्ट्री के सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि दोनों कंपनियां 2024 में अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी में जोरो-शोरों से जुटी हैं। इसी के तहत इन्होंने अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स को नियुक्ति करने के लिए हाल में कई इनवेस्टमेंट बैंकों के साथ बातचीत की।