Get App

Swiggy के IPO को शेयरहोल्डर्स से मिली मंजूरी, 1.2 अरब डॉलर जुटाने की होगी कोशिश

Swiggy IPO: सबसे पहले मार्च 2022 में खबर आई थी कि स्विगी अपने मेगा 1 अरब डॉलर के IPO की तैयारी कर रही है। कंपनी ने IPO से पहले एंकर निवेशकों से लगभग 750 करोड़ रुपये जुटाने की भी योजना बनाई है। वित्त वर्ष 2022-23 में स्विगी का रेवेन्यू 1.05 अरब डॉलर रहा था।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 25, 2024 पर 12:42 PM
Swiggy के IPO को शेयरहोल्डर्स से मिली मंजूरी, 1.2 अरब डॉलर जुटाने की होगी कोशिश
Swiggy की असाधारण आम बैठक 23 अप्रैल 2024 को हुई।

Swiggy IPO: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी को 1.2 अरब डॉलर का IPO लाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) को जमा की गई रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, स्विगी ने IPO में नए शेयरों को जारी करके 3,750 करोड़ रुपये (लगभग 45 करोड़ डॉलर) और ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए 6,664 करोड़ रुपये (लगभग 80 करोड़ डॉलर) तक जुटाने की योजना बनाई है। सबसे पहले मार्च 2022 में खबर आई थी कि स्विगी अपने मेगा 1 अरब डॉलर के IPO की तैयारी कर रही है।

Tofler और TheKredible के माध्यम से प्राप्त फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने IPO से पहले एंकर निवेशकों से लगभग 750 करोड़ रुपये जुटाने की भी योजना बनाई है। स्विगी की असाधारण आम बैठक (EGM) 23 अप्रैल को हुई।

श्रीहर्ष मजेटी और नंदन रेड्डी बने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर

इसी EGM में स्विगी ने श्रीहर्ष मजेटी और नंदन रेड्डी को कंपनी का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया। मजेटी को मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप सीईओ के रूप में नामित किया गया था, जबकि रेड्डी को होलटाइम डायरेक्टर और इनोवेशन के प्रमुख के रूप में नामित किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें