Swiggy IPO: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी को 1.2 अरब डॉलर का IPO लाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) को जमा की गई रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, स्विगी ने IPO में नए शेयरों को जारी करके 3,750 करोड़ रुपये (लगभग 45 करोड़ डॉलर) और ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए 6,664 करोड़ रुपये (लगभग 80 करोड़ डॉलर) तक जुटाने की योजना बनाई है। सबसे पहले मार्च 2022 में खबर आई थी कि स्विगी अपने मेगा 1 अरब डॉलर के IPO की तैयारी कर रही है।