TAC Infosec IPO : रिस्क मैनेजमेंट सेक्टर की कंपनी टीएसी इनफोसेक लिमिटेड का IPO 27 मार्च को खुलने वाला है। सब्सक्रिप्शन से पहले आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में अच्छा-खासा क्रेज दिख रहा है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 2 अप्रैल तक निवेश का मौका रहेगा। इसके लिए प्राइस बैंड 100-106 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 29.99 करोड़ रुपये जुटाने का है। एंकर निवेशक 26 मार्च को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।