Get App

TAC Infosec IPO : ग्रे मार्केट में स्थिति मजबूत, 27 मार्च को खुलने वाला है इश्यू

TAC Infosec IPO : वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 93.7% बढ़कर 10.14 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 735.05% बढ़कर 5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अप्रैल-सितंबर 2023 की अवधि में TAC Infosec का रेवेन्यू 5.31 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा करीब 2 करोड़ रुपये रहा

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Mar 23, 2024 पर 8:09 PM
TAC Infosec IPO : ग्रे मार्केट में स्थिति मजबूत, 27 मार्च को खुलने वाला है इश्यू
TAC Infosec IPO: रिस्क मैनेजमेंट सेक्टर की कंपनी टीएसी इनफोसेक लिमिटेड का IPO 27 मार्च को खुलने वाला है।

TAC Infosec IPO : रिस्क मैनेजमेंट सेक्टर की कंपनी टीएसी इनफोसेक लिमिटेड का IPO 27 मार्च को खुलने वाला है। सब्सक्रिप्शन से पहले आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में अच्छा-खासा क्रेज दिख रहा है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 2 अप्रैल तक निवेश का मौका रहेगा। इसके लिए प्राइस बैंड 100-106 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 29.99 करोड़ रुपये जुटाने का है। एंकर निवेशक 26 मार्च को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।

TAC Infosec IPO : ग्रे मार्केट का लेटेस्ट अपडेट

ग्रे मार्केट में यह इश्यू आज 23 मार्च को 70 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 176 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 66 फीसदी का बंपर मुनाफा होगा। हालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार बदलते रहती है। TAC Infosec IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 5 अप्रैल को हो सकती है।

TAC Infosec IPO से जुड़ी डिटेल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें