Get App

Tata Capital IPO: इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को लुभाने के लिए शुरू हुईं मीटिंग, जल्द आने वाला है ₹17000 करोड़ का इश्यू

Tata Capital IPO: कोटक महिंद्रा कैपिटल, बीएनपी पारिबा, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में शामिल हैं। टाटा संस के पास टाटा कैपिटल में 92.83 प्रतिशत हिस्सेदारी है। टाटा कैपिटल का IPO सितंबर 2025 से पहले आ जाएगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 08, 2025 पर 4:45 PM
Tata Capital IPO: इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को लुभाने के लिए शुरू हुईं मीटिंग, जल्द आने वाला है ₹17000 करोड़ का इश्यू
Tata Capital टाटा कैपिटल, टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस की सहायक कंपनी है।

IPO की तैयारी में जुटी टाटा कैपिटल ने इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रोडशो शुरू कर दिए हैं। इनमें वैश्विक और घरेलू दोनों तरह के निवेशकों को शामिल किया जाएगा। यह बात मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चली है। IPO के मामले में रोड शो का मतलब है- संबंधित कंपनी के मैनेजमेंट की ओर से इनवेस्टर्स के साथ मीटिंग और रिप्रेजेंटेशंस। मीटिंग्स में IPO ला रही कंपनी के अधिकारी संभावित निवेशकों से बातचीत करते हैं और उन्हें समझाते हैं कि उनके IPO में निवेश करना क्यों उचित है। अक्सर, कंपनियां IPO के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए बड़े शहरों में कई मीटिंग आयोजित करती हैं।

सूत्रों में से एक ने कहा, "टाटा कैपिटल के डायवर्सिफाइड लेंडिंग पोर्टफोलियो, मजबूत पैरेंटेज, टाटा ब्रांड की विरासत और डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन पर फोकस से विदेशी और घरेलू दोनों तरह के निवेशकों की अच्छी खासी संख्या के IPO की तरफ आकर्षित होने की उम्मीद है।"

सूत्रों ने बताया कि टाटा कैपिटल की सीनियर लीडरशिप वैश्विक और घरेलू दोनों तरह के निवेशकों तक पहुंच बनाने की कोशिश का नेतृत्व कर रही है। हांगकांग, सिंगापुर, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ-साथ भारत के प्रमुख फाइनेंशियल सेंटर्स में रोड शो आयोजित किए जा रहे हैं। ग्लोबल रोड शो के बाद रिटेल इनवेस्टर्स पर फोकस वाला एक डोमेस्टिक राउंड होगा। रिटेल रोड शो IPO लॉन्च के आसपास होने की उम्मीद है।

₹17000 करोड़ का रह सकता है Tata Capital IPO

सब समाचार

+ और भी पढ़ें