IPO की तैयारी में जुटी टाटा कैपिटल ने इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रोडशो शुरू कर दिए हैं। इनमें वैश्विक और घरेलू दोनों तरह के निवेशकों को शामिल किया जाएगा। यह बात मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चली है। IPO के मामले में रोड शो का मतलब है- संबंधित कंपनी के मैनेजमेंट की ओर से इनवेस्टर्स के साथ मीटिंग और रिप्रेजेंटेशंस। मीटिंग्स में IPO ला रही कंपनी के अधिकारी संभावित निवेशकों से बातचीत करते हैं और उन्हें समझाते हैं कि उनके IPO में निवेश करना क्यों उचित है। अक्सर, कंपनियां IPO के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए बड़े शहरों में कई मीटिंग आयोजित करती हैं।