Tata Capital IPO: फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी टाटा कैपिटल, NCLT (नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल) से टाटा मोटर्स फाइनेंस के विलय की मंजूरी मिलने के बाद IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल कर सकती है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी को इसके लिए NCLT के अंतिम आदेश का इंतजार है। टाटा कैपिटल के IPO का साइज करीब 2 अरब डॉलर (17,000 करोड़ रुपये से ज्यादा) होगा। इस साइज के बेसिस पर कंपनी की वैल्यूएशन करीब 11 अरब डॉलर बैठेगी।