Get App

Tata Tech IPO: TCS जैसे टाटा टेक भी बांटेगी धांसू डिविडेंड? अब तक ऐसा रहा है रिकॉर्ड

Tata Tech IPO: टाटा की आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) ने न सिर्फ शेयरों की तेजी से बल्कि बोनस और डिविडेंड के जरिए भी निवेशकों को मुनाफा दिया है। अब करीब 19 साल बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) की कोई कंपनी लिस्ट होने की तैयारी कर रही तो मार्केट में इसे लेकर काफी चर्चा है। जानिए टाटा टेक (Tata Tech) अब तक डिविडेंड के मामले में कैसी रही है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 24, 2023 पर 5:05 PM
Tata Tech IPO: TCS जैसे टाटा टेक भी बांटेगी धांसू डिविडेंड? अब तक ऐसा रहा है रिकॉर्ड
Tata Tech के शेयर अभी लिस्टेड नहीं है तो शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड मिलने का हिसाब थोड़ा अलग है।

Tata Tech IPO: करीब 19 साल बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) की कोई कंपनी लिस्ट होने की तैयारी कर रही तो मार्केट में इसे लेकर काफी चर्चा है। इससे पहले टाटा की आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) 2004 में लिस्ट हुई थी। इसने न सिर्फ शेयरों की तेजी से बल्कि बोनस और डिविडेंड के जरिए भी निवेशकों को दमदार मुनाफा दिया है। टीसीएस की बात करें तो इसका डिविडेंड रिकॉर्ड शानदार रहा है और इस वित्त वर्ष में कंपनी ने 9 रुपये के पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर दिया है।

वहीं पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के लिए इसने अंतरिम (8 रुपये, 8 रुपये 8 रुपये), स्पेशल (67 रुपये) और फाइनल (24 रुपये) मिलाकर हर शेयर पर कुल 115 रुपये का डिविडेंड बांटा था। अब टाटा टेक की बात करें तो अभी इसने अनलिस्टेड मार्केट में भी अच्छा डिविडेंड बांटा है।

Tata Tech का कैसा रहा है डिविडेंड बांटने का रिकॉर्ड

टाटा टेक की वित्त वर्ष 2022-23 की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी ने हर शेयर पर 12.30 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है। इस प्रकार कंपनी डिविडेंड में 498.97 करोड़ रुपये बांटेगी। अनलिस्टेडजोन की साइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इससे पहले के दो वित्त वर्षों 2021 और 2022 में कंपनी ने कोई डिविडेंड नहीं बांटा था। वित्त वर्ष 2020 में कंपनी ने 40 रुपये, 2019 में 15 रुपये, 2018 में 30 रुपये, 2017 में 40 रुपये, 2016 में 35 रुपये और 2015 में 75 रुपये का डिविडेंड बांटा था। इसके शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें