Get App

TBO Tek IPO: 13 मई को होगा शेयरों का अलॉटमेंट, ग्रे मार्केट से मिल रहा 58% मुनाफे का संकेत, चेक करें डिटेल्स

TBO Tek IPO Allotment: ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी, TBO Tek के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला। आखिरी दिन तक यह आईपीओ 86.70 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। TBO Tek का आईपीओ 8 मई को बोली के लिए खुला था और 10 मई को बंद हुआ। कंपनी ने अपने IPO के तहत 92.85 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा था

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 11, 2024 पर 10:35 AM
TBO Tek IPO: 13 मई को होगा शेयरों का अलॉटमेंट, ग्रे मार्केट से मिल रहा 58% मुनाफे का संकेत, चेक करें डिटेल्स
TBO Tek का इरादा इस आईपीओ से करीब 1,550.81 करोड़ रुपये जुटाने का है

TBO Tek IPO Allotment: ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी, TBO Tek के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला। आखिरी दिन तक यह आईपीओ 86.70 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। TBO Tek का आईपीओ 8 मई को बोली के लिए खुला था और 10 मई को बंद हुआ। कंपनी ने अपने IPO के तहत 92.85 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 80.50 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। आईपीओ का सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद अब सभी की नजरें इसके शेयरों के अलॉटमेंट पर टिकी हैं। TBO Tek के शेयरों का अलॉटमेंट आगामी 13 मई को होगा और स्टॉक एक्सचेंजों पर इसकी लिस्टिंग 15 मई को हो सकती है।

शेयरों का अलॉटमेंट

TBO Tek के शेयरों का अलॉटमेंट आगामी 13 मई को होगा। जिन शेयरधारकों को शेयर मिलेंगे, उनके डीमैट खाते में 14 मई को शेयर क्रेडिट हो जाएंगे और वहीं असफल निवेशकों के पैसे उसे दिन या उसके अगले दिन उनके खाते में वापस कर दिए जाएंगे।

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

स्टेप 1: सबसे पहले बीएसई की वेबसाइट के इस लिंक को खोलें- https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx

सब समाचार

+ और भी पढ़ें