TBO Tek IPO Allotment: ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी, TBO Tek के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला। आखिरी दिन तक यह आईपीओ 86.70 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। TBO Tek का आईपीओ 8 मई को बोली के लिए खुला था और 10 मई को बंद हुआ। कंपनी ने अपने IPO के तहत 92.85 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 80.50 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। आईपीओ का सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद अब सभी की नजरें इसके शेयरों के अलॉटमेंट पर टिकी हैं। TBO Tek के शेयरों का अलॉटमेंट आगामी 13 मई को होगा और स्टॉक एक्सचेंजों पर इसकी लिस्टिंग 15 मई को हो सकती है।
