IPO News: निवेशकों के लिए आज दो कंपनियों के आईपीओ में निवेश का आखिरी मौका है। इसमें से एक कंपनी ज्वैलरी सेगमेंट की Dev Labtech Venture है और दूसरी पॉलीमर्स प्रोडक्ट बनाने वाली Command Polymers है। इन दोनों कंपनियों के शेयरों को लेकर खुदरा निवेशकों का मिला-जुला रुझान दिख रहा है लेकिन 17 मार्च को खुले ये दोनों इश्यू अब तक ओवरसब्सक्राइब हो चुके हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो यहां भी मिला-जुला रुझान दिख रहा है। कमांड पॉलीमर्स के शेयर 4 रुपये की डिस्काउंट GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं जबकि देव लैबटेक वेंचर 7 रुपये की जीएमपी पर ट्रे़ड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए। इनमें से किसी कंपनी के आईपीओ में पैसे लगाने से पहले इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स चेक कर लें।