Tracxn Tech IPO: कंपनियों के बारे में जानकारी देने वाली फर्म ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 10 अक्टूबर को खुलेगा। कंपनी ने मंगलवार 4 अक्टूबर को एक बयान में बताया कि उसका IPO साइज 309 करोड़ रुपये का होगा और उसने इसके लिए 75-80 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। Tracxn Technologies का आईपीओ 12 अक्टूबर को बंद होगा।