Get App

Tracxn Tech IPO: 10 अक्टूबर को खुलेगा इस कंपनी का IPO, रतन टाटा-फ्लिपकार्ट के फाउंडरों ने किया है निवेश

Tracxn Tech IPO: कंपनियों के बारे में जानकारी देने वाली फर्म ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ के लिए 75-80 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है

Translated By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 09, 2022 पर 10:19 PM
Tracxn Tech IPO: 10 अक्टूबर को खुलेगा इस कंपनी का IPO, रतन टाटा-फ्लिपकार्ट के फाउंडरों ने किया है निवेश
Tracxn Technologies का आईपीओ 12 अक्टूबर को बंद होगा

Tracxn Tech IPO:  कंपनियों के बारे में जानकारी देने वाली फर्म ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 10 अक्टूबर को खुलेगा। कंपनी ने मंगलवार 4 अक्टूबर को एक बयान में बताया कि उसका IPO साइज 309 करोड़ रुपये का होगा और उसने इसके लिए 75-80 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। Tracxn Technologies का आईपीओ 12 अक्टूबर को बंद होगा।

कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है। इसका मतलब है कि आईपीओ के तहत कंपनी कोई नए शेयर नहीं जारी करेगी, बल्कि उसके प्रमोटर और मौजूदा शेयरहोल्डिंग अपने हिस्से के शेयरों को लोगों के सामने बिक्री के लिए रखेंगे। ऐसे में आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम भी कंपनी के खाते में न जाकर, उसके प्रमोटरों और शेयरधारकों के पास जाएगी।

कंपनी ने बताया कि OFS के तरह प्रमोटर नेहा सिंह और अभिषेक गोयल 76.62-76.62 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे। इसके अलावा फ्लिपकार्ट के फाउंडर्स- सचिन बंसल और बिन्नी बंसल के पास मौजूद 12.63-12.63 लाख शेयरों की बिक्री भी की जाएगी।

कंपनी के 75 से 80 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के मुताबिक, कंपनी को निचले स्तर पर शेयरों की बिक्री होने पर 209 करोड़ रुपये और ऊपरी स्तर पर बिक्री से 309 करोड़ रुपये तक जुटने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें