Tracxn Tech Listing: निजी कंपनियों को मार्केट इंटेलीजेंस डेटा मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी ट्रैक्सन टेक के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार शुरुआत हुई। 80 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले इसके शेयर अभी करीब 20 फीसदी प्रीमियम 95.30 रुपये के भाव (Tracxn Tech Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं। इंट्रा-डे में आज बीएसई पर यह 99.60 रुपये की ऊंचाई यानी 40 फीसदी प्रीमियम तक पहुंच चुका है। हालांकि शेयर 83 रुपये यानी महज 3.75 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे।