Get App

Tracxn Tech Listing: कमजोर मार्केट में शानदार लिस्टिंग, पहले ही दिन 24% प्रीमियम पर पहुंचे शेयर

Tracxn Tech Listing: निजी कंपनियों को मार्केट इंटेलीजेंस डेटा मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी ट्रैक्सन टेक के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार शुरुआत हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 20, 2022 पर 11:11 AM
Tracxn Tech Listing: कमजोर मार्केट में शानदार लिस्टिंग, पहले ही दिन 24% प्रीमियम पर पहुंचे शेयर
ट्रैक्सन टेक के आईपीओ को खुदरा निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 4.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था जबकि ओवरऑल यह इश्यू 2.01 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Tracxn Tech Listing: निजी कंपनियों को मार्केट इंटेलीजेंस डेटा मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी ट्रैक्सन टेक के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार शुरुआत हुई। 80 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले इसके शेयर अभी करीब 20 फीसदी प्रीमियम 95.30 रुपये के भाव (Tracxn Tech Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं। इंट्रा-डे में आज बीएसई पर यह 99.60 रुपये की ऊंचाई यानी 40 फीसदी प्रीमियम तक पहुंच चुका है। हालांकि शेयर 83 रुपये यानी महज 3.75 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे।

इसके शेयरों की कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी बेहतरीन लिस्टिंग हुई। ट्रैक्शन टेक  के आईपीओ को खुदरा निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 4.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था जबकि ओवरऑल 309 करोड़ रुपये का यह इश्यू 2.01 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Havells का शेयर Q2 नतीजों के बाद शुरुआती ट्रेड में 3% टूटा, ब्रोकरेज हाउसेज से जानें बेचें या डिप में खरीदें

ऑफर फॉर सेल का था इश्यू

सब समाचार

+ और भी पढ़ें