Trualt Bioenergy IPO: बायोफ्यूल बनाने वाली कंपनी ट्रूऑल्ट बायोएनर्जी का 839.28 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 25 सितंबर से ओपन हो रहा है। इसमें 29 सितंबर तक निवेश किया जा सकेगा। एक दिन पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 252 करोड़ रुपये जुटाए। एंकर बुक में टाटा म्यूचुअल फंड (MF), HDFC MF, बंधन MF, SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी, सोसाइटी जनरल, और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट मॉरीशियस ने हिस्सा लिया।