Get App

TruAlt Bioenergy IPO: ₹839 करोड़ का पब्लिक इश्यू आज 25 सितंबर से, कितना है प्राइस बैंड; क्या निवेश करना है सही

Trualt Bioenergy IPO के लिए डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और SBI कैपिटल मार्केट्स बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। कंपनी का फोकस मुख्य रूप से एथेनॉल सेक्टर पर है। IPO में 750 करोड़ रुपये के 1.51 करोड़ नए शेयर जारी होंगे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 9:50 AM
TruAlt Bioenergy IPO: ₹839 करोड़ का पब्लिक इश्यू आज 25 सितंबर से, कितना है प्राइस बैंड; क्या निवेश करना है सही
TruAlt Bioenergy के शेयर BSE, NSE पर 3 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।

Trualt Bioenergy IPO: बायोफ्यूल बनाने वाली कंपनी ट्रूऑल्ट बायोएनर्जी का 839.28 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 25 सितंबर से ओपन हो रहा है। इसमें 29 सितंबर तक निवेश किया जा सकेगा। एक दिन पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 252 करोड़ रुपये जुटाए। एंकर बुक में टाटा म्यूचुअल फंड (MF), HDFC MF, बंधन MF, SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी, सोसाइटी जनरल, और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट मॉरीशियस ने हिस्सा लिया।

IPO में 750 करोड़ रुपये के 1.51 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 89.28 करोड़ रुपये के 18 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 472-496 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 30 शेयर है। इश्यू क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 30 सितंबर को फाइनल होगा। शेयर BSE, NSE पर 3 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।

IPO में कितना हिस्सा रिजर्व

IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस पब्लिक इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें