Uma Exports IPO: दाल-मसालों का एक्सपोर्ट-इंपोर्ट करने वाली कंपनी उमा एक्सपोर्ट्स के इश्यू को पहले दिन निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। कंपनी का इश्यू 28 मार्च को खुला और 30 मार्च को बंद होगा। पहले दिन Uma Exports का IPO 2.14 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के 92.30 लाख इक्विटी शेयरों के बदले 1.97 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगी है।