Get App

Uma Exports IPO: कंपनी का इश्यू पहले दिन 2.14 गुना सब्सक्राइब हुआ, रिटेल इनवेस्टर्स ने दिखाई खूब दिलचस्पी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 28, 2022 पर 11:05 PM
Uma Exports IPO: कंपनी का इश्यू पहले दिन 2.14 गुना सब्सक्राइब हुआ, रिटेल इनवेस्टर्स ने दिखाई खूब दिलचस्पी
Uma Exports IPO: कंपनी के इश्यू में रिटेल इनवेस्टर्स ने दिखाई अच्छी दिलचस्पी

Uma Exports IPO: दाल-मसालों का एक्सपोर्ट-इंपोर्ट करने वाली कंपनी उमा एक्सपोर्ट्स के इश्यू को पहले दिन निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। कंपनी का इश्यू 28 मार्च को खुला और 30 मार्च को बंद होगा। पहले दिन Uma Exports का IPO 2.14 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के 92.30 लाख इक्विटी शेयरों के बदले 1.97 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगी है।

रिटेल इनवेस्टर्स ने दिखाई अच्छी दिलचस्पी

रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से में पहले दिन तक 2.90 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर के लिए रिजर्व हिस्सा 46% भरा है।

हालांकि अभी क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने बोली लगाने की शुरुआत नहीं की है। Uma Exports के इश्यू का 50% QIB, 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी के 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें