Get App

IPO खुलने से पहले खरीदे ये आठ स्टॉक्स, डूब गई 67% तक पूंजी, चेक करें पूरी लिस्ट

Unlisted Price vs IPO Price: आईपीओ मार्केट में जिस तरह से निवेशकों का क्रेज दिखता है, उसके चलते सभी को शेयरों का अलॉटमेंट मिल नहीं पाता है। ऐसे में कुछ निवेशक आईपीओ आने से पहले ही अनलिस्टेड मार्केट से इसके शेयर खरीदते हैं। हालांकि कभी-कभी यहां दांव उल्टा पड़ जाता है। यहां आठ ऐसे स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है, जिनके मामले में अनलिस्टेड मार्केट में 67% तक पूंजी घटा दी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 2:29 PM
IPO खुलने से पहले खरीदे ये आठ स्टॉक्स, डूब गई 67% तक पूंजी, चेक करें पूरी लिस्ट
Unlisted Price vs IPO Price: पिछले कुछ समय से आईपीओ मार्केट में काफी रौनक छाई हुई है। हालांकि शेयरों को खरीदने के लिए सिर्फ आईपीओ या लिस्टेड स्पेस ही रास्ता नहीं है बल्कि आईपीओ आने से पहले भी शेयरों की खरीदारी हो सकती है।

Unlisted Price vs IPO Price: पिछले कुछ समय से आईपीओ मार्केट में काफी रौनक छाई हुई है। हालांकि शेयरों को खरीदने के लिए सिर्फ आईपीओ या लिस्टेड स्पेस ही रास्ता नहीं है बल्कि आईपीओ आने से पहले भी शेयरों की खरीदारी हो सकती है। ऐसा ही एक रास्ता है अनलिस्टेड मार्केट का लेकिन कभी-कभी यह भारी घाटे का सौदा बन जाता है। जब किसी कंपनी का आईपीओ आना होता है तो कभी-कभी अनलिस्टेड स्पेस में इसके शेयरों की मांग बढ़ जाती है जिससे भाव चढ़ जाते हैं क्योंकि निवेशकों को उम्मीद रहती है कि आईपीओ प्राइस उनके खरीद प्राइस से काफी ऊपर होंगे लेकिन हमेशा ऐसा ही हो, यह जरूरी तो नहीं। आठ ऐसे स्टॉक्स हैं जिन्हें अनलिस्टेड स्पेस में खरीदने वाले निवेशकों को आईपीओ आने के बाद पता चला कि उन्हें 67% तक का झटका लगा है। इनमें टाटा ग्रुप की भी एक कंपनी है। यहां इन आठ स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है।

NSDL

एनएसडीएल के शेयरों का अलॉटमेंट अभी फाइनल तो नहीं हुआ है लेकिन इसके ₹4,011 करोड़ के आईपीओ का अपर प्राइस बैंड ₹800 आईपीओ खुलने से पहले अनलिस्टेड मार्केट में इसके भाव ₹1,250 से 36% डिस्काउंट पर है।

HDB Financial Services

सब समाचार

+ और भी पढ़ें