Unlisted Price vs IPO Price: पिछले कुछ समय से आईपीओ मार्केट में काफी रौनक छाई हुई है। हालांकि शेयरों को खरीदने के लिए सिर्फ आईपीओ या लिस्टेड स्पेस ही रास्ता नहीं है बल्कि आईपीओ आने से पहले भी शेयरों की खरीदारी हो सकती है। ऐसा ही एक रास्ता है अनलिस्टेड मार्केट का लेकिन कभी-कभी यह भारी घाटे का सौदा बन जाता है। जब किसी कंपनी का आईपीओ आना होता है तो कभी-कभी अनलिस्टेड स्पेस में इसके शेयरों की मांग बढ़ जाती है जिससे भाव चढ़ जाते हैं क्योंकि निवेशकों को उम्मीद रहती है कि आईपीओ प्राइस उनके खरीद प्राइस से काफी ऊपर होंगे लेकिन हमेशा ऐसा ही हो, यह जरूरी तो नहीं। आठ ऐसे स्टॉक्स हैं जिन्हें अनलिस्टेड स्पेस में खरीदने वाले निवेशकों को आईपीओ आने के बाद पता चला कि उन्हें 67% तक का झटका लगा है। इनमें टाटा ग्रुप की भी एक कंपनी है। यहां इन आठ स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है।