Get App

Ventive Hospitality IPO: कैसा है वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का आईपीओ, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

VHL ने इश्यू से 1,600 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। इसमें से करीब 1,400 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने के लिए करेगी। इस कंपनी के प्रमोटर्स में पुणे के लग्जरी डेवलपर पंचशील और प्राइवेट इक्विटी फंड ब्लैकस्टोन शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 20, 2024 पर 5:01 PM
Ventive Hospitality IPO: कैसा है वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का आईपीओ, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?
VHL ने इश्यू से 1,600 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। इसमें से करीब 1,400 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने के लिए करेगी।

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी (वीएचएल) का आईपीओ 20 दिसंबर को खुल गया है। यह लग्जरी होटल कंपनी है। बेंगलुरु, पुणे और मालदीव सहित महत्वपूर्ण डेस्टिनेशंस पर इसकी 11 प्रॉपर्टीज हैं। होटल इंडस्ट्री में वीएचल की अच्छी स्थिति है। इसने इंडिया के लग्जरी मार्केट में अच्छी प्रॉपर्टीज डेवलप की है। मैरियट, हिल्टन जैसे बड़े ब्रांड इन प्रॉपर्टीज को आपरेट करते हैं। यह आईपीओ ऐसे वक्त आया है, जब कोविड की महामारी के बाद होटल इंडस्ट्री की रौनक लौट आई है। प्रतिद्वंद्वी होटल कंपनियों के मुकाबले आईपीओ में शेयर का प्राइस डिस्काउंट पर है। होटल इंडस्ट्री पर दांव लगाने के लिए इस स्टॉक में निवेश किया जा सकता है।

पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए

VHL ने इश्यू से 1,600 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। इसमें से करीब 1,400 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने के लिए करेगी। इस कंपनी के प्रमोटर्स में पुणे के लग्जरी डेवलपर पंचशील और प्राइवेट इक्विटी फंड ब्लैकस्टोन शामिल हैं। इंडिया और मालदीव में वीएचएल के 11 होटल ऑपरेशनल हैं। इसके कुल 2,036 रूम हैं। इनमें से करीब 75 फीसदी पुणे और बेंगलुरु में हैं। मालदीव ऐसा मार्केट जहां होटल सेगमेंट में एंट्री आसान नहीं है। कंस्ट्रक्शन कॉस्ट बहुत ज्यादा होती है और रेवेन्यू अच्छे लेवल पर पहुंचने में काफी समय लगता है।

होटल इंडस्ट्री की अच्छी ग्रोथ की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें