वेंटिव हॉस्पिटैलिटी (वीएचएल) का आईपीओ 20 दिसंबर को खुल गया है। यह लग्जरी होटल कंपनी है। बेंगलुरु, पुणे और मालदीव सहित महत्वपूर्ण डेस्टिनेशंस पर इसकी 11 प्रॉपर्टीज हैं। होटल इंडस्ट्री में वीएचल की अच्छी स्थिति है। इसने इंडिया के लग्जरी मार्केट में अच्छी प्रॉपर्टीज डेवलप की है। मैरियट, हिल्टन जैसे बड़े ब्रांड इन प्रॉपर्टीज को आपरेट करते हैं। यह आईपीओ ऐसे वक्त आया है, जब कोविड की महामारी के बाद होटल इंडस्ट्री की रौनक लौट आई है। प्रतिद्वंद्वी होटल कंपनियों के मुकाबले आईपीओ में शेयर का प्राइस डिस्काउंट पर है। होटल इंडस्ट्री पर दांव लगाने के लिए इस स्टॉक में निवेश किया जा सकता है।
