Veranda Learning IPO: एजुकेशन सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली वेरांडा लर्निंग (Veranda Learning) का इश्यू 29 मार्च को खुला और 31 मार्च को बंद होगा। दूसरे दिन खत्म होने तक Veranda Learning IPO 1.31 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल इनवेस्टर्स इस इश्यू में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैंं। यही वजह है कि छोटे निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से में 7 गुना बोली लगी है। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (HNI) ने अपने रिजर्व पोर्शन में 106% बोली लगाई है। वहीं क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा सिर्फ 28% सब्सक्राइब हो पाया है।
