Get App

Veranda Learning IPO: दूसरे दिन के अंत तक 1.31 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू, रिटेल पोर्शन 7 गुना भरा

Veranda Learning IPO: नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स यानी HNI ने अपने रिजर्व पोर्शन में 106% बोली लगाई है औरक्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 28% सब्सक्राइब हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 30, 2022 पर 7:49 PM
Veranda Learning IPO: दूसरे दिन के अंत तक 1.31 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू, रिटेल पोर्शन 7 गुना भरा
Veranda Learning के IPO की लिस्टिंग BSE और NSE पर 7 अप्रैल को हो सकती है

Veranda Learning IPO: एजुकेशन सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली वेरांडा लर्निंग (Veranda Learning) का इश्यू 29 मार्च को खुला और 31 मार्च को बंद होगा। दूसरे दिन खत्म होने तक Veranda Learning IPO 1.31 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल इनवेस्टर्स इस इश्यू में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैंं। यही वजह है कि छोटे निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से में 7 गुना बोली लगी है। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (HNI) ने अपने रिजर्व पोर्शन में 106% बोली लगाई है। वहीं क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा सिर्फ 28% सब्सक्राइब हो पाया है।

हालांकि ब्रोकरेज हाउस कहना है कि इश्यू प्राइस ज्यादा होने की वजह से निवेशक बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।

चेन्नई की इस लर्निंग सॉल्यूशन कंपनी के 1.17 करोड़ शेयरों के बदले 87.53 लाख शेयरों की बोली लगी है। पहले कंपनी इश्यू के जरिए 1.45 करोड़ शेयर बेचने वाली थी लेकिन बाद में इश्यू साइज घटाकर 1.17 करोड़ कर दिया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें