Vikran Engineering IPO: इंफ्रास्ट्रक्चर ईपीसी कंपनी विक्रान इंजीनियरिंग के आईपीओ को दूसरे दिन भी निवेशकों से अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बुधवार दोपहर 2:30 बजे तक, इस आईपीओ को 5.87 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 26.02 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जिससे यह कुल मिलाकर अभी तक 4.43 गुना सब्सक्राइब हुआ है। विक्रान इंजीनियरिंग का ₹772 करोड़ का आईपीओ 26 अगस्त को खुला था और 29 अगस्त को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड ₹92-97 प्रति शेयर है।