Get App

Vikran Engineering IPO: दूसरे दिन 4.43 गुना सब्सक्राइब हुआ, रिटेल निवेशकों में दिखा जबरदस्त उत्साह, जानिए कितना है लेटेस्ट GMP?

Vikran Engineering IPO: विक्रान इंजीनियरिंग आईपीओ का ₹772 करोड़ का आईपीओ 26 अगस्त को खुला था और 29 अगस्त को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड ₹92-97 प्रति शेयर है। इस आईपीओ के रिटेल निवेशकों के कोटे को अब तक 4.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 28, 2025 पर 5:04 PM
Vikran Engineering IPO: दूसरे दिन 4.43 गुना सब्सक्राइब हुआ, रिटेल निवेशकों में दिखा जबरदस्त उत्साह, जानिए कितना है लेटेस्ट GMP?
विक्रान इंजीनियरिंग का आईपीओ ₹772 करोड़ का आईपीओ 26 अगस्त को खुला था और 29 अगस्त को बंद होगा

Vikran Engineering IPO: इंफ्रास्ट्रक्चर ईपीसी कंपनी विक्रान इंजीनियरिंग के आईपीओ को दूसरे दिन भी निवेशकों से अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बुधवार दोपहर 2:30 बजे तक, इस आईपीओ को 5.87 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 26.02 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जिससे यह कुल मिलाकर अभी तक 4.43 गुना सब्सक्राइब हुआ है। विक्रान इंजीनियरिंग का ₹772 करोड़ का आईपीओ 26 अगस्त को खुला था और 29 अगस्त को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड ₹92-97 प्रति शेयर है।

एनआईआई और रिटेल निवेशकों का दबदबा

विक्रान इंजीनियरिंग के आईपीओ में गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के हिस्से को सबसे अधिक 9.11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि रिटेल निवेशकों के कोटे को 4.57 गुना सब्सक्राइब किया गया। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के हिस्से को 67 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। आपको बता दें कि अपने आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹231.6 करोड़ जुटाए थे।

IPO से मिले पैसों का क्या करेगी कंपनी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें