Zinka Logistics Solutions IPO: जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर तय किया है। लगभग 1114.72 करोड़ रुपये साइज वाला यह IPO 13 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। एंकर इनवेस्टर 12 नवंबर को बोली लगा सकेंगे। इश्यू 18 नवंबर को बंद होगा। इसके बाद अलॉटमेंट 19 नवंबर को और शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 21 नवंबर को होगी।