Get App

Arvind Kejriwal Arrest: जेल में दिल्ली CM केजरीवाल के ऑफिस सेटअप के लिए अदालत से मांगेंगे अनुमति: भगवंत मान

Arvind Kejriwal Arrest: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि AAP में अरविंद केजरीवाल की जगह कोई नहीं ले सकता, क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से पार्टी बनाई है और वह इसके वरिष्ठ संस्थापक सदस्य हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 23, 2024 पर 9:32 PM
Arvind Kejriwal Arrest: जेल में दिल्ली CM केजरीवाल के ऑफिस सेटअप के लिए अदालत से मांगेंगे अनुमति: भगवंत मान
Arvind Kejriwal Arrest: भगवंत मान यह भी कहा कि AAP में केजरीवाल की जगह कोई नहीं ले सकता

Arvind Kejriwal Arrest: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शनिवार को कहा कि अगर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जेल भेजा जाता है, तो वे सरकार चलाने के लिए वहां उनका ऑफिस सेटअप करने के लिए अदालत से अनुमति मांगेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि AAP में केजरीवाल की जगह कोई नहीं ले सकता।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, यह पूछे जाने पर कि अगर केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है, तो वो अपनी सरकार कैसे चलाएंगे, इसपर मान ने कहा, "ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि सरकार जेल से नहीं चलाई जा सकती।"

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को अदालत ने 28 मार्च तक ED की हिरासत में भेज दिया था। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है।

मान ने कहा, "कानून कहता है कि वह दोषी पाए जाने तक जेल से काम कर सकते हैं। हम जेल में ऑफिस सेटअप करने के लिए सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट से अनुमति मांगेंगे और सरकार काम करेगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें