Lok Sabha Elections 2024: गिरफ्तारी के तीन दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार (23 मार्च) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत से मंत्री आतिशी के जल विभाग के लिए सरकार को अपना पहला आदेश भेजा। केजरीवाल ने ED की हिरास में रहकर सरकार चलाने के दौरान अपना पहला निर्देश देते हुए जल मंत्री आतिशी को शहर के कुछ इलाकों में पानी एवं सीवर से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए कहा है।