Get App

Lok Sabha Elections 2024: 'हम खून बहाने को तैयार हैं...', ईद की नमाज में बोलीं ममता बनर्जी- 'CAA, NRC और UCC को लागू नहीं होने देंगे'

Bengal Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के 'रेड रोड' पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "हम संशोधित नागरिकता अधिनियम (CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और समान नागरिक संहिता (UCC) को स्वीकार नहीं करेंगे। अगर हम एकजुट होकर रहेंगे तो कोई हमें नुकसान नहीं पहुंचा सकता।"

Akhileshअपडेटेड Apr 11, 2024 पर 2:07 PM
Lok Sabha Elections 2024: 'हम खून बहाने को तैयार हैं...', ईद की नमाज में बोलीं ममता बनर्जी- 'CAA, NRC और UCC को लागू नहीं होने देंगे'
Bengal Lok Sabha Elections 2024: ईद का पर्व रमजान के महीने की समाप्ति पर मनाया जाता है

Bengal Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने गुरुवार (11 अप्रैल) को कोलकाता में ईद की नमाज के दौरान कहा कि वह राज्य में संशोधित नागरिकता अधिनियम (CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और समान नागरिक संहिता (UCC) लागू नहीं होने देंगी। ईद-उल-फितर के अवसर पर कोलकाता में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि कुछ लोग चुनाव के दौरान "दंगा कराने" की कोशिश करेंगे। सीएम ने कार्यक्रम में भाग लेने वालों से "साजिश का शिकार न होने" का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने ईद-उल-फितर के अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि कुछ लोग चुनाव के दौरान 'दंगा कराने' की कोशिश करेंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से 'साजिश का शिकार नहीं होने' का आग्रह किया। बता दें कि ईद का पर्व रमजान के महीने की समाप्ति पर मनाया जाता है।

बनर्जी ने कोलकाता के 'रेड रोड' पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "हम संशोधित नागरिकता अधिनियम (CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और समान नागरिक संहिता (UCC) को स्वीकार नहीं करेंगे। अगर हम एकजुट होकर रहेंगे तो कोई हमें नुकसान नहीं पहुंचा सकता।" मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की लड़ाई भारतीय जनता पार्टी (BJP) से है।

"अपना माथा ठंडा रखिए...."

सब समाचार

+ और भी पढ़ें