लोकसभा चुनाव में खंडित जनादेश ने केंद्र में सरकार गठन में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जनता दल (यूनाइटेड) के नीतीश कुमार की भूमिका पर सवाल खड़ा कर दिया है। अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ही नेता अपने-अपने राज्य आंध्र प्रदेश और बिहार के लिए विशेष दर्जा दिए जाने की अपनी पुरानी मांग को फिर से दोहरा सकते हैं। नायडू की TDP ने लोकसभा चुनाव में 16 सीटें जीतीं और जन सेना पार्टी और BJP के साथ गठबंधन में है। जबकि JDU ने 12 सीटें हासिल कीं और वो भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के साथ गठबंधन में है। इन दोनों का ही समर्थन बीजेपी के लिए और भी महत्वपूर्ण है, जिसके पास लोकसभा में केवल 240 सीटें हैं।