Get App

Pawan Singh: बेटे के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगी भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की मां! जानें क्या है माजरा

Bihar Lok Sabha Elections 2024: खबरों के मुताबिक, प्रतिमा देवी ने नामांकन इसलिए दाखिल किया क्योंकि पवन सिंह को सीट से NDA उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाह के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए BJP द्वारा की जाने वाली किसी भी अनुशासनात्मक कार्रवाई से खुद को बचाने के लिए चुनाव से हटना पड़ सकता है

Akhileshअपडेटेड May 15, 2024 पर 1:05 PM
Pawan Singh: बेटे के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगी भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की मां! जानें क्या है माजरा
Bihar Lok Sabha Elections 2024: खबरों की मानें तो भोजपुरी स्टार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं

Bihar Lok Sabha Elections 2024: मशहूर भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने भी बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से मंगलवार (14 मई) को अपना नामांकन दाखिल किया है जहां से उनके बेटे निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ रहे है। नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन प्रतिमा देवी ने काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा। यह वही सीट है जहां से उनके बेटे पहले ही निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। इसलिए अगर 1 जून को इस सीट पर मतदान होने से पहले दोनों में से कोई भी अपना नामांकन वापस नहीं लेता है तो यह मां Vs बेटा का मुकाबला होगा।

क्या है माजरा?

पवन सिंह (Pawan Singh) और उनकी मां दोनों ने चुनाव लड़ने के संबंध में कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन दरअसल पवन सिंह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। पीटीआई के मुताबिक, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि BJP द्वारा पवन सिंह के नामांकन वापस नहीं लेने पर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है, इसलिए उनकी मां ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है।

काराकाट लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार है। सूत्रों ने बताया है कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने से पवन सिंह के इनकार किए जाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें NDA उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव न लड़ने की हिदायत दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें