Bihar Lok Sabha Elections 2024: मशहूर भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने भी बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से मंगलवार (14 मई) को अपना नामांकन दाखिल किया है जहां से उनके बेटे निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ रहे है। नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन प्रतिमा देवी ने काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा। यह वही सीट है जहां से उनके बेटे पहले ही निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। इसलिए अगर 1 जून को इस सीट पर मतदान होने से पहले दोनों में से कोई भी अपना नामांकन वापस नहीं लेता है तो यह मां Vs बेटा का मुकाबला होगा।