Get App

Bihar Lok Sabha Chunav Highlights: बिहार में शाम 5 बजे तक 56% से ज्यादा वोटिंग, कई बूथों पर मतदान का बहिष्कार

Bihar Lok Sabha Chunav Live: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में बिहार में 5 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इनमें सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया और झंझारपुर लोकसभा सीटें शामिल हैं। बिहार में वोटिंग के लिए मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। राज्य में सुबह 11 बजे तक 24.42 फीसदी वोटिंग हो चुकी है

Jitendra Singhअपडेटेड May 07, 2024 पर 7:45 PM
Bihar Lok Sabha Chunav Highlights: बिहार में शाम 5 बजे तक 56% से ज्यादा वोटिंग, कई बूथों पर मतदान का बहिष्कार
Biahr Lok Sabha Election: राजस्थान में दूसरे चरण में 54 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं।

Biahr Lok Sabha Chunav Highlights: बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुके हैं। राज्य में 5 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी हैं। इनमें अररिया, सुपौल, झंझारपुर, मधेपुरा और खगड़िया सीटें शामिल हैं। इन 5 सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। इन पांच सीटों पर तीन महिला प्रत्याशी 51 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं। तीसरे चरण के मतदान के दौरान 19 निर्दलीय और 21 कई दलों के प्रत्याशियों के भाग का फैसला होना है। बिहार में दोपहर 3 बजे तक 46 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है।

बिहार में मुख्य रूप से दो गठबंधनों के बीच इस बार मुकाबला देखने को मिल रहा है। पांच सीटों पर 14 बड़े दलों के प्रत्याशी हैं। इनमें से तीन जनता दल यूनाइटेड से हैं। एक भारतीय जनता पार्टी और एक लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के हैं। वहीं, आरजेडी की तरफ से तीसरे चरण के चुनाव में तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। महागठबंधन के कोटे से एक उम्मीदवार विकासशील इंसान पार्टी और एक उम्मीदवार वाम दल के भी हैं। इसके अलावा बड़ी पार्टियों में मायावती की पार्टी बसपा से भी एक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

देखें लाइव अपडेट्स:-

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: मधेपुरा में मतदान हुआ कम (06:30PM)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें