Biahr Lok Sabha Chunav Highlights: बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुके हैं। राज्य में 5 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी हैं। इनमें अररिया, सुपौल, झंझारपुर, मधेपुरा और खगड़िया सीटें शामिल हैं। इन 5 सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। इन पांच सीटों पर तीन महिला प्रत्याशी 51 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं। तीसरे चरण के मतदान के दौरान 19 निर्दलीय और 21 कई दलों के प्रत्याशियों के भाग का फैसला होना है। बिहार में दोपहर 3 बजे तक 46 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है।