Get App

Bihar Loksabha Election: सिवान से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं शहाबुद्दीन के पत्नी हिना शहाब, RJD से हैं खफा, त्रिकोणीय होगा मुकाबला

Lok Sabha Election 2024: सिवान लोकसभा सीट के लिए सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने मंगलवार को पर्चा दाखिल कर दिया। वो इस बार निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं। पिछली बार यानि 2019 लोकसभा चुनाव में RJD के टिकट पर उन्होंने चुनाव लड़ा था। RJD ने बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को सिवान से टिकट दिया है

Shubham Sharmaअपडेटेड Apr 30, 2024 पर 2:54 PM
Bihar Loksabha Election: सिवान से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं शहाबुद्दीन के पत्नी हिना शहाब, RJD से हैं खफा, त्रिकोणीय होगा मुकाबला
Bihar Loksabha Election: सिवान से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं शहाबुद्दीन के पत्नी हिना शहाब

बिहार का सिवान लोकसभा क्षेत्र एक हॉट सीट है। ये वही सीट हैं, जहां से बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चार चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंचे। इस बार भी ये सीट शहाबुद्दीन फैक्टर के चलते ही चर्चाओं में हैं, क्योंकि एक बार फिर शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब यहां से चुनावी मैदान में उतरी हैं। हालांकि, इस बार एक बड़ा फर्क ये है कि हिना निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं, क्योंकि लालू प्रसाद यादव और शहाबुद्दीन परिवार के बीच रिश्तों में अब खटास आ गई। ये खटास इतनी बढ़ गई कि हिना ने RJD से टिकट की मांग ही नहीं की।

सिवान लोकसभा सीट (Siwan Lok Sabha Seat) के लिए सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब (Hena Shahab) ने मंगलवार को पर्चा दाखिल कर दिया। वो इस बार निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं। पिछली बार यानि 2019 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में RJD के टिकट पर उन्होंने चुनाव लड़ा था। इसबार RJD ने बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को अपना कैंडिडेट बनाया है। वो भी आज अपना नामांकन करेंगे।

हिना का आरोप है कि उनके पति शहाबुद्दीन (shahabuddin) की मौत के बाद RJD ने उन्हें साइड लाइन कर दिया है। हाल ही में गुठनी प्रखंड में लोगों संबोधित करते हुए उन्होंने RJD पर तीखा हमला भी बोला।

हिना ने कहा, "मेरे शौहर की मौत के बाद राजद ने हमसब को इग्नोर किया। जिस राजद पार्टी को मेरे पति ने जमीन से सींच कर आसमान तक पहुंचाया उनके इंतकाल के बाद पार्टी ने मुझे इग्नोर किया।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें