बिहार का सिवान लोकसभा क्षेत्र एक हॉट सीट है। ये वही सीट हैं, जहां से बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चार चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंचे। इस बार भी ये सीट शहाबुद्दीन फैक्टर के चलते ही चर्चाओं में हैं, क्योंकि एक बार फिर शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब यहां से चुनावी मैदान में उतरी हैं। हालांकि, इस बार एक बड़ा फर्क ये है कि हिना निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं, क्योंकि लालू प्रसाद यादव और शहाबुद्दीन परिवार के बीच रिश्तों में अब खटास आ गई। ये खटास इतनी बढ़ गई कि हिना ने RJD से टिकट की मांग ही नहीं की।