Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार के सारण जिले में मंगलवार (21 मई) सुबह चुनाव बाद हुई हिंसा मामले में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नगर थाना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक कार्यकर्ता ने सारण से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है। रोहिणी पर बूथ पर हंगामा करने और वोटिंग प्रभावित करने का आरोप है। आचार्य सारण से I.N.D.I.A. गठबंधन की प्रत्याशी हैं। इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए।