BJP Manifesto: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 14 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र (संकल्प पत्र) जारी कर दिया। इसे पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मौजूदगी में जारी किया गया। भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि वह GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता व नारीशक्ति) को लेकर आगे बढ़ रही है और 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प ले रही है। संकल्प पत्र का शीर्षक ‘मोदी की गारंटी’ है और यह गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर केंद्रित है। लोकसभा चुनाव-2024 के संकल्प पत्र को जारी करने के दौरान पीएम मोदी ने इन चार वर्गों से एक-एक व्यक्ति को ये संकल्प पत्र सौंपा।