प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के बाकी मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद अब नजरें सरकार के कामकाज पर लगी हैं। सभी मंत्रालयों और विभागों को अगले 100 दिन के एक्शन प्लान का फाइनल प्रजेंटेशन तैयार करने को कहा गया है। इसे अगले हफ्ते पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और उसके बाद मंत्री परिषद में पेश किया जा सकता है। सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार है। सेक्रेटरीज का समूह इसे कैबिनेट सेक्रेटरी और प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के समक्ष पेश कर चुका है। अंतिम प्लान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इटली में जी-7 की बैठक से लौटने के बाद अगले हफ्ते पीएमऔ और काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स के समक्ष पेश किया जा सकता है।