UP Loksabha Result 2024: पश्चिमी उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से शानदार जीत दर्ज करने वाले युवा दलित नेता चंद्रशेखर आजाद चर्चा में हैं। नगीना सीट पर आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के प्रमुख चंद्रशेखर ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ओम कुमार को 1 लाख 51 हजार 473 वोट से हराया। दिलचस्प यह है कि वे यहां से अपनी पार्टी आजाद समाज पार्टी से चुनाव लड़े। वह विपक्ष के गठबंधन I.N.D.I.A. के उम्मीदवार नहीं थे। 2014 के संसदीय चुनावों के बाद से लगातार दूसरी बार बहुजन समाज पार्टी (BSP) उत्तर प्रदेश में एक भी सीट जीत नहीं पाई है। दूसरी ओर, 2024 के लोकसभा चुनाव में चंद्रशेखर आजाद की जीत इस क्षेत्र में दलित राजनीतिक बदलाव का संकेत देती है, जो BSP प्रमुख मायावती के लंबे समय से चले आ रहे वर्चस्व को चुनौती देती है।