Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ में चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए बस्तर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में देश कहां से कहां पहुंचा है। देश ने कितनी प्रगति की है और उसमें आप सबका जो साथ मिला है, मैं उसके लिए आप सबका आभार व्यक्त करने भी आया हूं। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने यहां सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार ही नहीं बनाई, बल्कि विकसित भारत की आधारशिला भी मजबूत की है। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ वासियों ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई है। आज उसी विश्वास से पूरा देश कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार...।