Get App

Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ में 63.6% वोटिंग के साथ मतदान खत्म, बीजापुर में CRPF जवान शहीद

Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: चुनाव अधिकारियों ने बताया कि इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। जिनमें से कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा तथा जगदलपुर के 72 मतदान केंद्र में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ था

Akhileshअपडेटेड Apr 19, 2024 पर 8:27 PM
Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ में 63.6% वोटिंग के साथ मतदान खत्म, बीजापुर में CRPF जवान शहीद
CHHATTISGARH LOK SABHA ELECTIONS 2024: बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं

Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट पर शुक्रवार (19 अप्रैल) को शाम 5 बजे तक क्षेत्र के 63.41 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें से कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा तथा जगदलपुर के 72 मतदान केंद्र में मतदाताओं ने सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया।

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के बस्तर और जगदलपुर के शेष 175 मतदान केंद्रों में शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। बस्तर क्षेत्र के कुल 14,72,207 मतदाता, जिनमें 7,71,679 महिला और 7,00,476 पुरुष मतदाता शामिल हैं। क्षेत्र में थर्ड जेंडर के 52 मतदाता हैं। क्षेत्र में कुल 1961 मतदान केंद्र बनाए गए थे।

बीजापुर में CRPF जवान शहीद

पुलिस अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि बीजापुर जिले में एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल) का एक गोला दुर्घटनावश फट गया इससे चुनाव सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मियों का दल उसूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गलगम गांव में एक मतदान केंद्र के पास अभियान पर निकला था। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में CRPF की 196 वीं बटालियन के कांस्टेबल देवेंद्र कुमार को गंभीर चोटें आईं थी। उसे इलाज के लिए जगदलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें