Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट पर शुक्रवार (19 अप्रैल) को शाम 5 बजे तक क्षेत्र के 63.41 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें से कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा तथा जगदलपुर के 72 मतदान केंद्र में मतदाताओं ने सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया।