Lok Sabha Polls 2024: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी चिराग पासवान (Chirag Paswan) की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) होली के तुरंत बाद लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। चिराग पासवान की पार्टी को बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 5 सीटें मिली हैं। चिराग ने कहा कि वह अपने चाचा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) से मिलने वाली किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम होली के तुरंत बाद कुछ दिनों में अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।’’