प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा है कि इंडिया अभी अमृतकाल में है और 2047 तक यह विकसित देश बन जाने के रास्ते पर है। 2047 में भारत की आजादी के 100 साल पूरे होंगे। मोदी सरकार का यह भी दावा है कि यूपीए शासन के दौरान देश बदहाली का शिकार था। आज इंडिया की इकोनॉमी दुनिया की टॉप 5 इकोनॉमी में शामिल है। बड़ा सवाल यह है कि 2014 से अब तक इंडियन इकोनॉमी का प्रदर्शन कैसा रहा है? इस सवाल का जवाब मनीकंट्रोल आपको कुछ चार्ट्स के जरिए समझाने की कोशिश कर रहा है।