Election results 2024: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) नेता संजय राउत ने बुधवार (5 जून) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं पर पार्टी के विचार बताए। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल न कर पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना की। साथ ही राउत ने कहा कि तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार को तय करना होगा कि वे 'तानाशाह' के साथ हाथ मिलाना चाहते हैं या नहीं। बता दें कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू का समर्थन अगली सरकार के गठन के लिए महत्वपूर्ण है।