DMK को सबसे ज्यादा पैसा Future Gaming and Services और Megha Engineering से मिला । यह जानकारी राजनीतिक दलों की तरफ से उन्हें डोनेशन देने वालों की लिस्ट से मिली है। 11 मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों ने उन्हें चंदा देने वालों की लिस्ट जारी की हैं। इसमें यह भी बताया गया है कि किस डोनर ने कितने पैसे दिए। दूसरी पार्टियों ने भुनाए गए इलेक्टोरल बॉन्ड्स वैल्यू और उसकी तारीख की जानकारियां दी हैं। द्रविण मुनेत्र कड़गम (DMK), ADMK, SDF, JDS, AAP, SP, NCP , JDU जैसे राजनीतिक दलों ने दान देने वालों के नाम और उनकी तरफ से किए गए डोनेशन के अमाउंट बताए हैं। ADMK को 6.05 करोड़ रुपये मिले, जिसमें से 5 करोड़ रुपये चेन्नई सुपर किंग्स से मिले।