सरकार ने रिटेल इनफ्लेशन और IIP के बेस ईयर में बदलाव के लिए एक्सपर्ट्स की एडवायजरी कमेटी बनाने का फैसला लिया है। लोकसभा चुनावों के तुरंत बाद कमेटी बन जाएगी। सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड के चलते इसमें देर हुई है। अभी रिटेल इनफ्लेशन (CPI) और IIP दोनों के लिए बेस ईयर 2011-12 है। अधिकारी ने बताया कि एक्सपर्ट कमेटी में एजुकेशन से जुड़े लोग शामिल होंगे। बेस ईयर में बदलाव में पहले ही देर हो चुकी है।