हरियाणा की हिसार लोकसभा पर दिलचस्प चुनावी लड़ाई देखने को मिल रही है, जहां राजनीतिक रूप से कई धड़ों में बंट चुके चौटाला परिवार के तीन सदस्यों के बीच मुकाबला है। इस सीट पर चौटाला परिवार की दो बहुएं- जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की विधायक नैना चौटाला और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) प्रत्याशी सुनैना चौटाला के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला मैदान में हैं। रणजीत चौटाला सुनैना और नैना चौटाला के ससुर के भाई हैं यानी वह रिश्ते में उनके ‘चाचा ससुर’ हैं। कांग्रेस ने इस सीट से तीन बार सांसद रह चुके एवं दिग्गज नेता जय प्रकाश को मैदान में उतारा है।