Get App

Haryana Loksabha Chunav: हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट पर दो बहुओं और चाचा ससुर के बीच मुकाबला

Haryana Lok Sabha Election 2024: 57 साल की नैना चौटाला JJP प्रमुख अजय सिंह चौटाला की पत्नी और हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मां हैं। INLD की महिला इकाई की महासचिव 47 साल की सुनैना चौटाला पार्टी नेता अभय सिंह चौटाला के चचेरे भाई रवि चौटाला की पत्नी हैं। रवि चौटाला INLD प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला के छोटे भाई दिवंगत प्रताप सिंह चौटाला के बेटे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 08, 2024 पर 9:48 PM
Haryana Loksabha Chunav: हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट पर दो बहुओं और चाचा ससुर के बीच मुकाबला
Haryana Loksabha Chunav: हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट पर दो बहुओं और चाचा ससुर के बीच मुकाबला

हरियाणा की हिसार लोकसभा पर दिलचस्प चुनावी लड़ाई देखने को मिल रही है, जहां राजनीतिक रूप से कई धड़ों में बंट चुके चौटाला परिवार के तीन सदस्यों के बीच मुकाबला है। इस सीट पर चौटाला परिवार की दो बहुएं- जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की विधायक नैना चौटाला और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) प्रत्याशी सुनैना चौटाला के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला मैदान में हैं। रणजीत चौटाला सुनैना और नैना चौटाला के ससुर के भाई हैं यानी वह रिश्ते में उनके ‘चाचा ससुर’ हैं। कांग्रेस ने इस सीट से तीन बार सांसद रह चुके एवं दिग्गज नेता जय प्रकाश को मैदान में उतारा है।

57 साल की नैना चौटाला JJP प्रमुख अजय सिंह चौटाला की पत्नी और हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मां हैं। INLD की महिला इकाई की महासचिव 47 साल की सुनैना चौटाला पार्टी नेता अभय सिंह चौटाला के चचेरे भाई रवि चौटाला की पत्नी हैं। रवि चौटाला INLD प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला के छोटे भाई दिवंगत प्रताप सिंह चौटाला के बेटे हैं।

कौन किसको घेरेगा?

INLD-JJP दोनों के उम्मीदवारों ने राज्य के किसानों के हित के लिए और ज्यादा काम करने का दावा किया है, जबकि बीजेपी उम्मीदवार ने विश्वास जताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से किए गए विकास कार्य के दम पर राज्य की सभी 10 सीट पर उनकी पार्टी जीत दर्ज करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें