Get App

Haryana Crisis: BJP, JJP में मच सकती है भगदड़! निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने बताया नायब सरकार से क्यों वापस लिया समर्थन

Haryana Political Crisis: चरखी दादरी के निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस को समर्थन देने की पूरी सच्चाई बताई। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी और जेजेपी विधायकों में भगदड़ मचेगी। हालात ऐसे होंगे कि बीजेपी से असंतुष्ट विधायकों की ट्रेन भरकर कांग्रेस में पहुंचेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड May 08, 2024 पर 8:17 PM
Haryana Crisis: BJP, JJP में मच सकती है भगदड़! निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने बताया नायब सरकार से क्यों वापस लिया समर्थन
Haryana Crisis: निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने बताया नायब सरकार से क्यों वापस लिया समर्थन

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बीच राजनीतिक संकट का खतरा पैदा होता दिख रहा है। मंगलवार को तीन निर्दलीय विधायकों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृ्त्व वाली बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। बड़ी बात ये है कि ये नाराज विधायक कांग्रेस के साथ जा मिले हैं और उसे अपना समर्थन दे दिया है। जिन तीन निर्दलीय विधायकों ने सरकार से समर्थन लिया है, उनमें सोमबीर सांगवान, रणधीर गोलेन और धर्मपाल गोंदर शामिल हैं। इनमें से एक चरखी दादरी के निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस को समर्थन देने की पूरी सच्चाई बताई। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी और जेजेपी विधायकों में भगदड़ मचेगी। हालात ऐसे होंगे कि बीजेपी से असंतुष्ट विधायकों की ट्रेन भरकर कांग्रेस में पहुंचेगी।

इन तीनों विधायकों ने एक दिन पहले ही हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को पत्र लिखकर कहा कि वे सैनी के नेतृत्व वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले रहे हैं। साथ ही अब ये विधायक लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे।

चुनाव के बाद कांग्रेस में आएंगे बीजेपी विधायक!

विधायक सोमबीर सांगवान ने साफतौर से कहा, "हरियाणा बीजेपी के विधायक इतने परेशान हैं कि वो लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में आएंगे और कांग्रेस का हरियाणा में ग्राफ बढ़ेगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें