हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बीच राजनीतिक संकट का खतरा पैदा होता दिख रहा है। मंगलवार को तीन निर्दलीय विधायकों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृ्त्व वाली बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। बड़ी बात ये है कि ये नाराज विधायक कांग्रेस के साथ जा मिले हैं और उसे अपना समर्थन दे दिया है। जिन तीन निर्दलीय विधायकों ने सरकार से समर्थन लिया है, उनमें सोमबीर सांगवान, रणधीर गोलेन और धर्मपाल गोंदर शामिल हैं। इनमें से एक चरखी दादरी के निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस को समर्थन देने की पूरी सच्चाई बताई। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी और जेजेपी विधायकों में भगदड़ मचेगी। हालात ऐसे होंगे कि बीजेपी से असंतुष्ट विधायकों की ट्रेन भरकर कांग्रेस में पहुंचेगी।