कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में बीजेपी सरकार अल्पमत में है और इसका वजदू सिर्फ तकनीकी आधार पर बचा हुआ है। उनके मुताबिक, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को नैतिक आधार पर तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। उनका यह भी कहना था कि अगर सैनी इस्तीफा नहीं देते हैं तो राज्यपाल को संवैधानिक प्रक्रिया के तहत सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। रोहतक में चुनाव प्रचार के दौरान न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार अब अल्पमत में आ गई है।