Get App

'पहले केवल चार्ल्स शोभराज जैसे अपराधी का इस तरह इंटरव्यू होते देखा': अरविंद केजरीवाल पर PM मोदी

Lok Sabha Election 2024: अरविंद केजरीवाल की तुलना सेलिब्रिटी जैसा रुतबा हासिल करने वाले सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज से करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह समाज में इस तरह के नैतिक पतन को लेकर चिंतित हैं। दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार केजरीवाल इस वक्त अंतरिम जमानत पर हैं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने मौजूदा लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 25, 2024 पर 2:23 PM
'पहले केवल चार्ल्स शोभराज जैसे अपराधी का इस तरह इंटरव्यू होते देखा': अरविंद केजरीवाल पर PM मोदी
'अब चिंता की बात यह है कि सार्वजनिक जीवन में कोई जवाबदेही नहीं रह गई है।'

Lok Sabha Polls 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सवाल किया है कि मीडिया उस व्यक्ति का साक्षात्कार कैसे कर सकता है, जो भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का सामना कर रहा है। यह बात उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लेकर कही। केजरीवाल अपनी अंतरिम जमानत को जिस तरह जीत के तौर पर पेश कर रहे हैं, उसे लेकर News18 के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीएम मोदी से पूछा गया था। इस पर पीएम ने कहा, ''एक ऐसा व्यक्ति, जो जमानत पर बाहर है, मीडिया उसके जैसे किसी व्यक्ति का इंटरव्यू कैसे कर सकता है।''

बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार केजरीवाल इस वक्त अंतरिम जमानत पर हैं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने मौजूदा लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है। पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल के हालिया इंटरव्यू को लेकर सवाल किया किया, ‘गंभीर आपराधिक मामलों का सामना करने वाले लोगों का मीडिया कैसे इंटरव्यू कैसे कर सकता है। वह भी वैसे शख्स का, जिस पर हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। पहले सिर्फ चार्ल्स शोभराज का ही इस तरह का इंटरव्यू हुआ करता था।’

'हाई कोर्ट ने क्या कहा है, उसे तो मानूंगा'

इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'मामला विचाराधीन है और मेरा इस पर टिप्पणी करना अनुचित है। अदालतों ने क्या कहा है, अगर मैं सिर्फ इस बात पर ध्यान केंद्रित करूं तो शराब घोटाले में हाई कोर्ट की टिप्पणी क्या है? हाई कोर्ट ने क्या कहा है, उसे तो मानूंगा। एजेंसी ने जो कहा है, या भाजपा प्रवक्ता ने जो कहा है, उन्होंने खुद जो कहा है, उसे छोड़ दें। लेकिन, हाई कोर्ट ने शराब नीति मामले में सख्त टिप्पणियां की हैं।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें