J&K Elections 2024: नेशनल कांफ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में गंदेरबल विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमाएंगे। यह पूर्व मुख्यमंत्री के लिए यू-टर्न है। दरअसल, उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ने की कसम खाई थी। उमर का चुनाव लड़ने का फैसला एनसी के भीतर काफी ड्रामे के बाद आया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम शुरू में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अनिच्छुक थे। जूनियर अब्दुल्ला ने 2020 में नैतिक रुख अपनाया कि जब तक केंद्र जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल नहीं कर देता, तब तक वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।
