Get App

Lok Sabha Chunav 2024: बेटे को टिकट मिलने पर बृजभूषण का शक्ति प्रदर्शन, 700 SUV और 10000 समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल

Lok Sabha Chunav 2024: टिकट मिलने के बाद अब बृजभूषण ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने बेटे के नामांकन से पहले शक्ति प्रदर्शन किया है। यह शक्ति प्रदर्शन 700 एसयूवी और अपने 10,000 समर्थकों के साथ कैसरगंज में किया गया। समर्थन में आए लोगों में विधायक, MLC, जिला पंचायत प्रमुख शामिल रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड May 04, 2024 पर 10:28 AM
Lok Sabha Chunav 2024: बेटे को टिकट मिलने पर बृजभूषण का शक्ति प्रदर्शन, 700 SUV और 10000 समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल
बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को कैसरगंज सीट से टिकट मिल गई है।

Lok Sabha Chunav 2024: महिला पहलवानों की ओर से यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को कैसरगंज सीट से टिकट मिल गई है। टिकट मिलने के बाद अब बृजभूषण ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने बेटे के नामांकन से पहले शक्ति प्रदर्शन किया है। यह शक्ति प्रदर्शन 700 एसयूवी और अपने 10,000 समर्थकों के साथ कैसरगंज में किया गया। समर्थन में आए लोगों में विधायक, MLC, जिला पंचायत प्रमुख, आसपास के जिलों के भाजपा के लोकल लीडर और मंच पर अयोध्या के प्रमुख अखाड़ों के धार्मिक नेता शामिल रहे।

बृजभूषण ने बेटे को टिकट मिलने पर क्या कहा?

पीला कुर्ता, नारंगी दुपट्टा और धोती पहने बृजभूषण कार्यकर्ताओं के बीच हाथ में माइक्रोफोन लेकर व्यवस्था संभाल रहे थे। वे एक "राजा" की तरह मंच के बीच में एक सोफे पर बैठे। बृजभूषण ने कहा, "मैं यहां व्यवस्था देख रहा था जबकि अन्य लोग नामांकन दाखिल करने के लिए गए हुए हैं। मैं आमतौर पर खुद को लाइमलाइट से दूर रखता हूं। मैं व्यवस्थाओं पर ध्यान देता हूं। ऐसा करने का कहीं से कोई निर्देश नहीं था, यह मेरा नियमित अभ्यास है।” 15 से अधिक कारों के काफिले के साथ रैली स्थल पर बृजभूषण के पहुंचने से लेकर बाहर निकलने तक वह पूरी तरह से कार्यकर्ताओं से घिरे रहे।

बता दें कि छह बार सांसद रहे बृजभूषण को अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के कारण बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। बृजभूषण के खिलाफ देश के कुछ बड़े पहलवान सड़कों पर उतर आए। हालांकि, भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष ने इन आरोपों से इनकार किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें