Lok Sabha Chunav 2024: महिला पहलवानों की ओर से यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को कैसरगंज सीट से टिकट मिल गई है। टिकट मिलने के बाद अब बृजभूषण ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने बेटे के नामांकन से पहले शक्ति प्रदर्शन किया है। यह शक्ति प्रदर्शन 700 एसयूवी और अपने 10,000 समर्थकों के साथ कैसरगंज में किया गया। समर्थन में आए लोगों में विधायक, MLC, जिला पंचायत प्रमुख, आसपास के जिलों के भाजपा के लोकल लीडर और मंच पर अयोध्या के प्रमुख अखाड़ों के धार्मिक नेता शामिल रहे।