Karnataka Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक के कांग्रेस विधायक राजू केज को वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मतदाताओं को धमकी देते नजर आ रहे हैं। कर्नाटक के कागवाड से कांग्रेस विधायक ने एक जनसभा में मतदाताओं को धमकाते हुए कहा कि अगर वो कांग्रेस को भारी संख्या में वोट नहीं देंगे तो बिजली काट दी जाएगी। उन्होंने जुगुलतो में सभा को संबोधित करते हुए यह धमकी दी। बीजेपी ने उनके बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की 'मोहब्बत की दुकान' असल में 'धमकी की दुकान' है।