चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने आलोचकों का जवाब देते हुए पत्रकार करण थापर के साथ अपनी तीखी बहस वाले वीडियो का क्लिप भी साझा किया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के जीत की भविष्यवाणी की थी। इंटरव्यू के दौरान किशोर ने कहा था कि बीजेपी इस बार के लोकसभा चुनावों में भी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी और यह आंकड़ा 2019 की तरह ही या उससे थोड़ा बेहतर होगा। पिछले चुनाव में बीजेपी को 303 सीटें मिली थीं।