Lok Sabha Elections 2024: केरल के उत्तरी लोकसभा क्षेत्र कासरगोड (Kasargod Parliamentary Constituency) में एक युवा महिला उम्मीदवार को हर्षित मुस्कान और मिलनसार व्यवहार के साथ कई भाषाओं में लोगों से वोट मांगते देखा जा रहा है। सात भाषाओं में वोट मांग रहीं 38 वर्षीय टीचर एमएल अश्विनी (M.L. Ashwini) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कासरगोड से चुनावी मैदान में उतारा है। कासरगोड में लोगों के साथ बातचीत करते समय वह सहजता से मलयालम, कन्नड़, तुलु, मराठी, कोंकणी, बयारी और उर्दू में बात करती हैं। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।